Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के भाई की सम्पति पर चला बुलडोजर

यूनिक भाम्भू के गिरफ्तार भाई विवेक भाम्भू की संपत्ति की ध्वस्त

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिला मुख्यालय के पूनियां कॉलोनी स्तिथ सर्किल के पास उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड यूनिक भाम्भू और विवेक भाम्भू की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया। इनके मकान को चार दिवारी सहित ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान मौके पर एडिशनल एसपी सहित 51 पुलिस अधिकारी व कॉन्स्टेबल का भारी पुलिस जाप्ता हथियार सहित मौजूद रहा। नगर परिषद के एईएन रवि छागवानी यहां बतौर प्रभारी मौजूद रहे। इस कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड यूनिक बंबू पर एसओजी ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे है जबकि उसका सगा भाई विवेक भाम्भू अभी पुलिस गिरफ्त में है। विवेक भाम्भू फर्जी एसआई भी बन गया था। पूनिया कॉलोनी में सुबह एक के बाद एक पुलिस की दौड़ती हुई गाड़ियां पहुंची तो एक बार यहां हड़कंप मच गया। कुछ ही देर बाद नगर परिषद के अधिकारियों के साथ उनकी जेसीबी भी वहां पहुंच गई। इसके बाद जेसीबी विवेक भाम्भू के घर मे घुसी और करीब ढाई घण्टे में चारदीवारी, कमरे व टीन के ढालियों को जमीदोज कर दिया। नगर परिषद के एईएन रवि छागवानी ने बताया की डीएसपी के 20 जुलाई को मिले पत्र के अनुसार उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपी विवेक भाम्बू पुत्र श्री जगदीश चन्द्र भाम्बू निवासी पूनियां कॉलोनी के स्वामित्व में प्रथम सर्किल के पास निर्मित अवैध परिसर पर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट