Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – रिश्तेदारी में गए व्यक्ति को फोन कर बुलाया बस स्टैंड, कुल्हाड़ी से किया वार

व्यक्ति के पहुंचते ही आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर किया घायल, बेहोशी की हालत में आरोपी को पहुंचाया गया राजकीय अस्पताल

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने किया उसे हायर सेंटर रैफर, आरोपी है सरदारशहर के गांव अड़मालसर का रहने वाला लालचंद

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अपनी रिश्तेदारी में गए एक व्यक्ति को फोन कर गोगासर बस स्टैंड पर बुलाने तथा कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर देने एवं मारपीट करने का आरोप का मामला पुलिस में दर्ज हुअ है। पुलिस ने तहसील के गांव कांगड़ निवासी भोलूराम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि भोलूराम ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह रूपलीसर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। इस दौरान सरदारशहर तहसील के गांव अड़मालसर निवासी लालचंद जाट ने उसे फोन कर वापिस आने का पूछा। भोलूराम बनवारीलाल स्वामी की मोटरसाईकिल पर बैठकर गोगासर बस स्टैंड पहुंचा, तो वहां पर एक व्यक्ति हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए खड़ा हुआ था, जिसने भोलूराम का नाम पूछकर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसके गंभीर चोट आई तथा बाद में मारपीट शुरू कर दी। कुल्हाड़ी के वार से भोलूराम बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद बनवारीलाल व मनीराम ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। बेहोशी की हालत में भोलूराम को गोगासर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे रतनगढ़ और बाद में डॉक्टरों ने चूरू रैफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जगदीशसिंह के सुपुर्द की है।