Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – अस्पताल में महिला से कथित छेड़छाड़ का मामला : एफआईआर निरस्त करने की मांग

चिकित्सा कर्मियों व नर्सिंगकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

चूरू, जिले के सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल के समस्त चिकित्साकर्मियों ने गत दिवस हुई नर्सिंग कर्मी पर एफआईआर दर्ज करवाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया,साथ ही एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है।इस दौरान राजस्थान नर्सेज यूनियन के उपाध्यक्ष विजय कस्वां, इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के डॉ एस एन जांगिड़, डॉ योगिता सक्सेना, राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिला अध्यक्ष बजरंगलाल वर्मा,रेडियोग्राफर एशोसिएशन के राजवीर प्रजापत,अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ चूरू के जिलाध्यक्ष राजेश गौड़ सहित अन्य चिकित्सा कर्मी व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा। नर्सिंग नेता महेश ओझा ने बताया कि सात दिन में यदि झूठी एफआईआर निरस्त नही की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।आपको बता दें कि दो दिन पूर्व महिला मरीज ने एक नर्सिंगकर्मी पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया था वही महिला के परिजनों ने नर्सिंग कर्मी के साथ मारपीट की जिसको लेकर समस्त चिकित्सा कर्मियों व नर्सिंग स्टाफ में रोष है, मामले को लेकर दोनों तरफ से पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच थानाधिकारी धर्मेन्द्र मीणा कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट