Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – युवक का किडनैप कर नकदी और ज्वेलरी लूटी, झुंझुनू में चलती कार से फेका

युवक ने बताया आरोपी उसको झुंझुनूं ले गए, जहां मंडावा मोड़ पर चलती कार से फेंक दिया

मारपीट की और लूट के बाद चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक कर चले गए

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में युवक का किडनैप कर नकदी और ज्वेलरी लूटने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र से उनका किडनैप कर ले गए। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और लूट के बाद चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक कर चले गए। युवक लोगों की मदद से अपने घर पहुंचा और कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया।एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि वार्ड संख्या 46 निवासी लक्ष्मण प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि वह बाइक सर्विस का काम करता है। 5 जून की रात को एक लड़का उसके घर आया और खराब बाइक को सही करने की बात कही। रात होने के कारण उसने मना कर दिया। 6 जून की सुबह करीब 9 बजे वही लड़का वापस आया और शीतला चौक पर खड़ी खराब बाइक को ठीक करने की बात कही। लक्ष्मण ने बताया कि इस पर वह उसके साथ पैदल ही शीतला चौक गया, जहां एक लड़का बाइक लेकर खड़ा था।लक्ष्मण ने बताया कि इसके बाद दोनों उसको जोहरी सागर के पास ले गए, जहां दादाबाड़ी के आगे गली में खड़ी बाइक की तरफ इशारा कर ठीक करने के लिए कहा। उसने बताया कि जैसे ही उसने बाइक ठीक करने के लिए काम शुरू किया तो उनमें से एक युवक ने उसे कुछ सुंघा दिया और कार में डाल दिया। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और हाथ से चांदी का कड़ा, जेब से 10 हजार रुपए, हाथ से सोने की अंगूठी और सोने की चेन लूट ली। उसने बताया कि आरोपी उसको झुंझुनूं ले गए, जहां मंडावा मोड़ पर चलती कार से फेंक दिया और फरार हो गए। लोगों से मदद लेकर वह चूरू पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई।