Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – डेढ लाख रूपये की लूट के आरोपियों का सीसीटीवी फूटेज आया सामने

बाइक सवार दो युवक सीसीटीवी में कैद, आरोपी डेढ लाख रूपये छीनने के बाद बाइक से शहर की तरफ भागे

पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज में कैद आरेापियों की फोटो भी जारी की

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के पूनिया कॉलोनी रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर हुई लूट की वारदात का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आ गया है। बाइक सवार दो बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए है। सीओ सिटी ममता सारस्वत सहित पुलिस की टीम ने क्षैत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किये तो दोनो आरोपी बाइक पर भागते नजर आये। पुलिस को इस वारदात को लेकर अन्य अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। आरोपी डेढ लाख रूपये छीनने के बाद बाइक से शहर की तरफ भागे। पुलिस ने पूनियां कॉलोनी रेलवे फाटक के पास से धर्मस्तूप तक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिनमें दोनो आरोपियों को ट्रेस किया गया है। आरोपियों को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज में कैद आरेापियों की फोटो भी जारी की है। आपको बता दें कि सोमवार दोपहर को खांव खांसोली के पिता—पुत्र बैंक से करीब डेढ लाख रूपये निकलवाकर लाये थे जिनका रैकी कर पीछा कर रहे बदमाशों ने पूनियां कॉलोनी रेलवे फाटक के पास डेढ़ लाख रूपयो से भरी थैली छीनकर फरार हो गये थे। पुलिस ने बदमाश बाइक सवारों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई। मगर बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे।