Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – गोवंश का कटा हुआ मिला शीश. घटना के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़

अज्ञात पर लगाया गोवंश का शीश काटने का आरोप

मौके पर पहुंची पुलिस ले गई शीश अपने साथ, विजयकुमार चौमाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] वार्ड संख्या दो के बीका बास में शनिवार की रात आम रास्ते पर गोवंश का शीश कटा हुआ मिला। जैसे-जैसे उक्त खबर लोगों तक पहुंची, तो मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा गोवंश के शीश को अपने साथ पुलिस थाना ले आई। इस संबंध में वार्ड संख्या 34 निवासी 24 वर्षीय विजयकुमार चौमाल ने वार्ड संख्या सात निवासी 54 वर्षीय सुधीर शर्मा के साथ पुलिस थाना में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजयकुमार की दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह और उसके साथी करंट बालाजी मंदिर में आयोजित जागरण में थे। इस दौरान उन्हें गोवंश का कटा हुआ शीश मिलने की सूचना मिली, जिस पर वे लोग मौके पर पहुंचे। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बछड़े का शीश काटकर धड़ से अलग कर दिया तथा आम रास्ते में फैंककर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की कौशिश की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जगदीशसिंह के सुपुर्द की है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश दिखाई दिया तथा शीघ्र ही दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।