Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – चोर मस्त पुलिस पस्त : रुकने का नाम नहीं ले रही चोरी की वारदाते

क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस हुई पस्त

स्कूटी सहित अन्य सामान को चुराया चोरों ने, शहर के शीतला मंदिर के सामने की है घटना

बंद दुकान एवं मकान के तोड़े हैं चोरों ने ताले, मकान मालिक गया था अपने ससुराल सरदारशहर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां शनिवार को दिन दहाड़े निजी स्कूल की प्रधानाचार्या के घर के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, वहीं रविवार की रात किसी समय शीतला मंदिर के पास चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर स्कूटी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। हालांकि चोरी हुए सामान का अभी तक पता नहीं लग पाया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतला मंदिर के सामने रहने वाले 50 वर्षीय राजकुमार चौधरी अपनी पत्नी श्वेता, 18 वर्षीय पुत्री हिमानी व 16 वर्षीय शिवानी तथा 11 वर्षीय बेटे तरुण के साथ अपने ससुराल सरदारशहर गए हुए थे। चौधरी दंपत्ति रविवार की सुबह सरदारशहर गए थे तथा उसी रात पीछे से चोरों ने मकान के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया तथा सामान को बिखेर दिया। घटना का पता लगने पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा मकान मालिक को सूचना दी। चोरों ने घर में खड़ी स्कूटी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। वहीं मकान से सटी हार्डवेयर की दुकान का भी ताला तोड़कर गल्ले से नकदी की चोरी की है। समाचार लिखे जाने तक चोरी हुए सामान का पता नहीं लग पाया है।