Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – फायरिंग कर लूटी कॉलेज व्याख्याता की कार

खंडेला इलाके में मची दहशत

खण्डेला, [आशीष टेलर ] खंडेला क्षेत्र से दहशत की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां पर बंदूक की नोक पर दो बदमाशों ने एक कॉलेज व्याख्याता की गाड़ी को लूट लिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित कॉलेज व्याख्याता पाणिनि खंडेला के महा विद्यालय में कार्यरत हैं। वह खंडेला महाविद्यालय से श्रीमाधोपुर की तरफ अपने निजी गाड़ी से जा रहे थे, इसी दौरान खंडेला मोड़ के पास दो युवकों ने श्रीमाधोपुर तक कॉलेज व्याख्याता से लिफ्ट मांगी। कॉलेज व्याख्याता ने लिफ्ट देने से मना किया तो बदमाशों ने इमरजेंसी का हवाला दिया, जिस पर कॉलेज व्याख्याता ने उनको अपनी गाड़ी में बिठा लिया। जिसके बाद बदमाशों ने भोजपुर के पास व्याख्याता पर बंदूक तान दी, बंदूक ताने से पीड़ित व्याख्याता घबरा गया, उसने बंदूक पकड़ ली जिसके बाद बदमाशों ने फायर भी कर दिया। गोली व्याख्याता के शरीर को छू कर निकली। फिलहाल व्याख्याता का अस्पताल में इलाज जारी है, और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है जिसमें पता चला है कि, आरोपी गाड़ी लेकर रलावता टोल से निकले हैं, जिसमें उनकी तस्वीरें भी साफ नजर आ रही है फिलहाल पुलिस तस्वीरों और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर गुनहगारों तक पहुंचने में जुट चुकी है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे, और अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।