Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कांग्रेस नेता के साथ थाने में मारपीट का आरोप, बाजार बंद

दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर करवाने की मांग, बाजार बंद

चूरू, सालासर धाम से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहा पर आज सालासर थाना पुलिस के खिलाफ मार्केट बंद किए गए है, सालासर के ग्रामीणों के आव्हान पर बंद हुए बाजार में गुड़ावडी गांव के रमेश राव के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध जताया गया है, ग्रामीणों का कहना है रमेश राव को जबरन थाने में बिठाकर उसके साथ तीन पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी, ग्रामीणों का आरोप है की मारपीट का ऑडियो सामने आने के बाद भी पुलिस के उच्चाधिकारी दोषी पुलिस कर्मियों को बचाने का काम कर रहे है। जबकि पीड़ित व पीड़ित के परिवार जन मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे है। फिलहाल थाने के सामने पीड़ित परिवार व सालासर के अन्य ग्रामीणों का धरना थाने के सामने चल रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गणेश ढाका महेंद्र ढुकिया मुकनाराम ढुकिया महेंद्र गोदारा टिकुराम ढाका रामलाल महेंद्र टीचर शोभासर सरपंच इमरान खान भिवसर के पूर्व सरपंच चरण सिंह दीनदयाल गुलरिया पूनम गुलेरिया रामकुमार ढाका अमीचंद्र राव विजेंद्र ढाका विकास जाखड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश गोदारा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र गोदारा नरेंद्र गुलेरिया बालवीर पूजा राव सिकंदर खान सहित हजारों लोग धरने स्थल पर मौजूद है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट