Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – 21अपराधियों पर कसा शिकंजा, एसपी के निर्देश पर हुई कारवाई

ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस की कारवाई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ सर्किल के सभी थानों में एसपी जय यादव के निर्देश पर चल रहे धरपकड़ के विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत शनिवार को पुलिस ने एक साथ विभिन्न मामलों में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि सुजानगढ़ सर्किल में 7 स्थायी वारंटी जिनमे 5 सुजानगढ़ थाने के हैं को गिरफ्तार किया है।वही दो जनों को एस सी एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया है।संगीन अपराधों में शामिल 21 अपराधियों व बदमाशों को पकड़ा गया व इनमें आदतन अपराधी शामिल है। डीएसपी ने बताया कि अभियान में तीन या ज्यादा मुकदमों वाले लोगों को पकड़ कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट