Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – बहु ने अपने भाइयो के साथ मिलकर बोला ससुराल पर हमला

घर में घुसकर पति और सास से की मारपीट

चूरू, कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 21 में पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर घर में घुसकर पति और सास से मारपीट की। परिवार के अन्य लोगों ने घायल हालत में पति और सास को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।अस्पताल में भर्ती वार्ड 21 के असलम (45) ने बताया कि 25 साल पहले उसकी शादी भादरा की परवीन के साथ हुई थी। काफी समय से उसकी पत्नी से अनबन चल रही है। इसके चलते पत्नी परवीन अपने पीहर गई हुई थी। असलम ने बताया कि वह अपनी मां बरकती बाना (80) के साथ अलग रहता है। जहां अलग से ही खाना बनाता है। वह अपने घर पर था। तभी उसकी पत्नी परवीन, साला बबलू, कयूम और उसके साथ कुछ लोग घर में घुस गए और हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जब मां बरकती बानो ने बीच बचाव किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। दोनों को परिजन डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। फिलहाल घायल मां और बेटे ने दोनों को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट