Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – बेटे को शराब के पैसे नहीं देना पड़ा पिता को भारी

कलयुगी बेटे ने दे दिया वारदात को अंजाम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सादुलपुर थाना के गांव भाखरा में एक कलयुगी बेटे ने शराब के लिए रूपए नहीं देने पर कमरे के बाहर सो रहे पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बेटा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर आईपीएस प्रशांत किरण व हमीरवास थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने मृतक पिता के शव को मोर्चरी में रखवाया। पिता की हत्या कर कलयुगी बेटे ने भी खेत में जाकर खुद की भी जान दे दी । पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हमीरवास थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि कालरी निवासी नीलम रिपोर्ट दी कि सोमवार रात उसकी मां ने फोन पर सूचना दी कि 35 वर्षीय मानसिंह ने सोमवार शाम को अपने पिता 60 वर्षीय महेन्द्र सिंह से शराब पीने के लिए रूपए मांगे थे। जिस पर पिता महेन्द्र सिंह ने मानसिंह को शराब के लिए रूपए देने से मना कर दिया था। जिस पर मानसिंह नाराज हो गया। उस समय मानसिंह वहां से चला गया। महेन्द्र सिंह रोज की तरफ खाना खाकर घर में कमरे के बाहर सो रहे थे। तभी रात को मानसिंह ने कुल्हाड़ी से अपने पिता महेन्द्र सिंह की गर्दन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। खुद मौके से फरार हो गया। वहीं रात को किसी समय मानसिंह ने भी खेत में जाकर आत्महत्या कर ली । रिपोर्ट में नीलम ने बताया कि उसको घटना का पता गांव आने पर लगा था। फिलहाल पुलिस ने पिता पुत्र के शव को सादुलपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के शव परिजनों को सौंप दिये जायेंगे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट