Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – उड़नदस्ता टीम ने की गाड़ी से 4 लाख 50 हजार की नगदी जब्त

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनएच 52 दूधवाखारा के पास कार्यवाही

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चूरू के एनएच 52 दूधवाखारा के पास उड़नदस्ता टीम ने एक गाड़ी से 4 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। निर्वाचन विभाग की और से गठित उड़न दस्ता संख्या 3 की पार्टी संख्या 8 ने दूधवाखारा स्टेंशन के पास कार्रवाई करते हुए 4 लाख 50 हजार रुपए की नगदी जब्त की कार्रवाई की है। एएसआई वीरेंद्र खोटिया ने बताया रविवार को उड़न दस्ता दल एनएच 52 दूधवाखारा स्टेंशन के पास संदिग्ध वाहनों को रोककर चैकिंग कर रहा था कि उसी दरमियान चूरू की तरफ से एक गुजरात नंबर की थार गाड़ी आयी जिसे रोककर पूछताछ की, संदिग्ध लगने पर तलाशी ली तो उसमें रुपए पाए गए। गाड़ी के ड्राइवर गुजरात निवासी उमंग पंकज भाई से यह 4 लाख 50 हजार रुपए की नगद राशि बरामद हुई। ASI वीरेंद्र खोटिया ने बताया निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन के अनुसार 50 हजार रुपए से अधिक की राशि कोई भी व्यक्ति अपने साथ लेकर नही घूम सकता और 50 हजार से ज्यादा की राशि मिलने पर व्यक्ति को उचित कारण और दस्तावेज दिखाने होते है।