Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – पुलिस का सायरन बजाकर फॉरच्यूनर ने रोकी स्कॉर्पियो कार फिर की बंदूकों की नोक पर लूटपाट

फॉरच्यूनर में हथियारों से लैस होकर उतरे लोगों ने की लूटपाट

कनपटी पर बंदूक तानकर छीनी सोने की चैन व नकदी रुपए

जाते समय दी लूंछ के श्यामसिंह को जान से मारने की धमकी

घटना को लेकर श्यामसिंह ने दी पुलिस को लिखित रिपोर्ट

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस का सायरन बजाकर फॉरच्यूनर कार में सवार कुछ लोगों ने एक स्कॉर्पियो के आगे अपनी कार लगा दी तथा हथियारों से लैस होकर कार से उतरे लोगों ने कनपटी पर बंदूक तानकर सोने की चैन व नकदी रुपए छीनकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में रतनगढ़ तहसील के गांव लूंछ निवासी श्यामसिंह ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट भी दी है। घटना को लेकर अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। श्यामसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह और उसका साथी सुरेंद्रसिंह गांव लधासर में होली त्यौंहार पर बाबा श्याम के एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। गांव लधासर के बस स्टैंड के पास पीछे से एक कार पुलिस का सायरन बजाते हुए आई तथा उनकी स्कॉर्पियो कार के आगे लगाकर उन्हें रोक लिया। कार में महिपालसिंह, भवानीसिंह एवं तीन-चार अन्य लोग सवार थे, जिनके पास हथियार भी थे। सभी ने बंदूक तानकर श्यामसिंह व सुरेंद्रसिंह को स्कॉर्पियो से नीचे उतार लिया। महिपालसिंह ने श्यामसिंह की कनपटी पर बंदूक तानकार कहने लगा कि आज इसकी कहानी को समाप्त ही कर देते हैं और यह कहते हुए उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन तोड़ ली तथा जेब में रखे 25 हजार 750 रुपए छीन लिए। साथ ही स्कॉर्पियो कार को भी ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान पर्वतसिंह, महेंद्रसिंह एवं उनके साथी मौके पर आए, जिन्होंने महिपालसिंह व उसके साथियों से उन्हें छुड़ाया। वहीं सरदारशहर की साईड से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया, तो इन लोगों ने शोर मचाया, तभी महिपालसिंह एवं उसके साथी मौके से फरार हो गए। जाते समय इन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।