Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – चलती बस से चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार

महिला की बैग से किए थे लाखों के आभूषण चोरी

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में चलती बस से एक महिला के बैग से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने के प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी बापर्दा है। मामले के अनुसार सात जून को गोपालपुरिया निवासी 55 वर्षीय रामेश्वरलाल जाट ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपनी बहू और बेटी को लाने के लिए कनवारी गांव से गोपालपुरिया गया था। गांव कनवारी से वे लोग सालासर से बीकानेर के लिए चलने वाली निजी बस में बैठकर रवाना हुए थे। इस दौरान गांव कुसुमदेसर के पास एक बार बस रुकी, जहां से तीन युवक बस में सवार हुए, जिन्होंने बैग से सोने और चांदी के गहने निकाल लिए। उनको लेने के लिए एक सफेद रंग की कार भी आई। तीनों युवक कार में बैठकर फरार हो गए। उनको पकड़ने के लिए बस में सवार अन्य सवारियों एवं हमने शोर भी मचाया और पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे लोग कार में बैठकर भाग गए। चोरों ने बैग में रखे करीब 135 ग्राम सोने और तीन सौ ग्राम चांदी के गहने चोरी कर लिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में हरियाणा निवासी 34 वर्षीय विनोद सांसी, 38 वर्षीय शमशेर सांसी, 31 वर्षीय कुलदीप सांसी को बापर्दा तथा 37 वर्षीय सुनील सांसी को गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल राजेंद्रसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट