Video News – शेखावाटी में गैंगवार ! फिल्मी स्टाइल में घुमा घुमा कर गाड़ियों को मारी टक्कर

सीकर,[उमेश शर्मा ] शेखावाटी के सीकर जिले के पाटन इलाके के गांव रामपुरा में दो पक्षों ने एक दूसरे की गाड़ियों को घुमा घुमा कर फिल्म अंदाज में टक्कर मारते हुए दहशत फैला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगा की नांगल व दलपतपुरा के बीच स्थित पावर हाउस के पास की यह घटना है। इस घटना के चलते लगभग 15 मिनट तक ग्रामीण खौफ में रहे। स्थानीय लोगों ने इसे गैंगवार बताया है लोगों ने यहां तक बताया कि हरियाणा के लूजोता की एक गैंग के सदस्य एसयूवी से रामपुरा बेगा की नांगल में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी दलपतपुरा के पास दोंखेरा हरियाणा की दूसरी गैंग के बदमाशों ने उस एसयूवी को टक्कर मारने शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे की गाड़ियों को फिल्मी स्टाइल में दौड़ा-दौड़ा कर टक्कर मारी गई। इसी अवसर पर एसयूवी में सवार गैंग के पक्ष में 3 कैंपर गाड़ी भी वहां पहुंच गई और टक्कर मारने वाली एसयूवी को घटनास्थल से दूर ले जाकर बार-बार टक्कर मारी। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तब तक यह लोग फरार हो चुके थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वही जानकारी सामने आ रही है कि नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने भी मौका मुआयना किया। वहीं ग्रामीण इस घटना के चलते खौफ में नजर आए साथ ही गांव के सरपंच ने हरियाणा से सटे गांव होने के चलते यहां पर पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की है।

YouTube video