Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या, सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से बातचीत

वीडियो बना रहे व्यक्ति को भी मारी गोली

सीसीटीवी फुटेज में चार हमलावर नजर आ रहे हैं

बड़ी वारदात होने के चलते पुलिस ने प्रदेश में नाकेबंदी कर दी है

सीकर, सीकर जिले से आज शनिवार को सुबह बड़ी खबर सामने आई। जिसमें गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही मिल रही जानकारी के अनुसार घटना का वीडियो बना रहा दूसरे व्यक्ति को भी हमलावरों ने गोली मार दी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराली रोड पर राजू ठेहट के मकान के बाहर अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से ही सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में चार हमलावर नजर आ रहे हैं जो कोचिंग की ड्रेस कोड भी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राजू ठेहट के घर के बाहर आकर एक ट्रैक्टर रुकता है। राजू ठेहट घर से बाहर निकलता है तो हमलावर ट्रैक्टर में से हथियार निकालते हुए इस पर फायरिंग शुरू कर देते हैं। घटना के बाद राजू ठेहट एस के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना का वीडियो बना रहा दूसरे व्यक्ति को भी हमलावरों ने गोली मार दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहीत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही इतनी बड़ी वारदात होने के चलते पुलिस ने प्रदेश में नाकेबंदी कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अल्टो कार से भागे हैं वही यह जानकारी भी सामने आई है कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ भागे।पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैंगस्टर आनंदपाल और राजू ठेहट के बीच दुश्मनी थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद गैंगवार में कुछ लगाम लगी थी लेकिन अब इस गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।