Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – गैंगस्टर के गुर्गे ने डॉक्टर से मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी

अपने आप को बताया तीन बड़े गैंग का गुर्गा

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] चूरु जिले के सादुलपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जैसलमेर जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ को एक गैंगस्टर ने फोन और मैसेज के जरिए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। गैंगस्टर ने खुद को रोहित गोदारा, लॉरेंस गैंग और सोपू गैंग का गुर्गा बताया है। गैंगस्टर ने धमकी दी है कि उसे पैसे नहीं मिले तो वो उन्हें जान से मार देगा। पीड़ित डॉक्टर ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिया ने बताया कि, डॉक्टर मनमोहन गुप्ता (60) ने पुलिस को सूचना दी है कि 19 मार्च 2024 से उनके मोबाइल पर किसी अनजान आदमी का 10 लाख रुपए की डिमांड करते हुए धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे थे, जिसे वो लगातार नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन उनके फोन नहीं उठाने पर उनकी पत्नी को भी रंगदारी के लिए अब धमकी आने लगी है।मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. सरिता गुप्ता को उस आदमी ने खुद को रोहित गोदारा, लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। रुपए नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।इस मामले में थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं शिकायत के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हम आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट