Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – Gangwar : गैंगवार में खोया एक बेटी ने पिता

राजू ठेहट के हत्याकांड की भेट चढ़ा एक पिता

सीकर, सीकर में आज हुए राजू ठेहट के हत्याकांड के दौरान नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के दोतिना गांव के ताराचंद कड़वासरा भी गैंगवार की भेट चढ़ गए। इनको भी बदमाशों ने गोली मार दी। पिता की बॉडी से लिपटकर रोती बेटी की तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। दिल को भावुक कर देने वाली है तस्वीर। वही सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार हत्याकांड के बाद बदमाशों ने ताराचंद कड़वासरा से उसकी आल्टो कार की चाबियां मांगी थी। मना करने के बाद में गाड़ी की चाबियां छीनकर मारी गोली। ताराचंद कड़वासरा अपनी बच्ची से मिलने आये थे सीकर।