Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सहेली के भाई से हुई जान पहचान……. और प्यार हो गया

प्रेमी युगल ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

सहेली के मौसेरे भाई से हुई जान पहचान बदली प्यार में

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर की एक युवती ने नोहर के गांव कोलासर के युवक से लव मैरिज कर ली। इंटर कास्ट शादी होने के कारण दंपती सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे।एसपी ऑफिस में गोगासर निवासी जगदम्बा पारीक (22) ने बताया कि उसने गांव कोलासर निवासी मुकेश कामड़ (21) के साथ शादी कर ली है। मुकेश हैदराबाद में हलवाई का काम करता है। जो आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। वह मूलत हरियाणा का रहने वाला है। काफी समय से मुकेश का परिवार नोहर के कोलासर गांव में रह रहा है।युवती ने बताया कि चार साल पहले उसकी जान पहचान मुकेश से हुई थी। मुकेश की मौसी का घर गोगासर में है। उसकी मौसी की बेटी उसकी सहेली है। मुकेश का अपनी मौसी के घर आना-जाना था। तभी दोनों की जान पहचान हो गई।युवती ने बताया कि जनवरी 2024 में उसके घर वालों को मुकेश के बारे में पता लग गया। इसलिए उसके घर वालों ने मोबाइल छीन लिया और उसे धमकी भी दी। अब उसके घर वाले दूसरी जगह उसका रिश्ता करना चाहते थे। इसलिए 25 जुलाई को दोनों घर से निकले और रतनगढ़ आ गए। रतनगढ़ से दोनों गाजियाबाद गए। जहां आर्य समाज में 26 जुलाई को शादी कर ली। इधर युवती के लापता हो जाने पर उसके परिजनों ने रतनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। इंटर कास्ट विवाह होने की वजह से दोनों सुरक्षा को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट