Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – आपसी कहा सुनी के दौरान कर दिया बंदूक से फायर

घटना में 35 वर्षीय युवक की हुई मौके पर मौत

राजलदेसर (सुभाष प्रजापत ) राजलदेसर थानांतर्गत गांव जेगणिया व परसनेऊ के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को राजलदेसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं मौके पर पहुंचे डीवाईएसपी अनिल पुरोहित ने चूरू से एफएसएल टीम को भी बुलाया है। पुलिस ने घटना के दौरान काम में ली गई टोपीदार बंदूक को जब्त कर दो आरोपियों को राउंडअप किया है। मिली जानकारी के अनुसार परसनेऊ निवासी रामूराम मेघवाल खेतों में नील गाय को भगाने का काम करता है तथा उसके पास एक टोपीदार बंदूक भी है, जो अवैध थी। जेगणिया व परसनेऊ के बीच एक खेत में रामूराम, गांव का ही लक्ष्मण एवं रामसिंह खड़े थे। किसी बात को लेकर रामूराम व रामसिंह के बीच बोलचाल हो गई, जिस पर रामूराम ने बंदूक से हमला कर रामसिंह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रामूराम व लक्ष्मण को राउंडअप कर उनके कब्जे से बंदूक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शेखावाटी लाइव के लिए राजलदेसर से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट