Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिले के दो हिस्ट्रीशीटर सहित आधा दर्जन बदमाश गिरफ्त में, गोल्ड तस्करी या कुछ और !

अपहरण की योजना बनाते 6 गिरफ्तार, बदमाशों ने पुलिस पर भी किया हमला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के बीदासर में एक युवक का अपहरण करने आए बदमाशों को बीदासर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बीदासर कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ तिराहे के पास तीन से चार गाडियों में सवार होकर आएं बदमाशों पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने चूरू, सीकर, झुंझुनूं जिले के दो हिस्ट्रीशीटर सहित आधा दर्जन युवकों को पकडकर एक लग्जरी कार भी जब्त की। इस दौरान बाकी बदमाश भागने में सफल रहें। थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार पूरा मामला गोल्ड तस्करी से जुडा हुआ बताया जा रहा है। इससे पूर्व रात्रि को पुलिस द्वारा बदमाशों पकड़ने का वीडियो वायरल भी हुआ था वहीं घटना को लेकर बीदासर पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद राय ने बताया की आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा डालने और पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट