Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – अपने ने ही गिराई बिजलियाँ, दोहिता ही निकला लूट का आरोपी

नानी के साथ मारपीट कर सोने के गहने छीन कर ले गया था आरोपी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] ये कैसा दौर आ गया है जब अपने ही अपनों पर वार करने लगे है। इस बार जो वारदात सामने आई है उसमे लालची दोहिते ने ही मारपीट कर अपनी ही नानी के गहने छीन कर ले गया। सुजानगढ़ में हनुमान धोरा निवासी जेबुनिशा ने गत महीने की चार अप्रैल को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर के समय अकेली घर पर थी,तभी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट कर व छीना झपटी करके कानों की बालियां व गले मे पहनी हुई सोने की चेन जो कि लगभग ढाई लाख रुपए के थे, लेकर फरार हो गया था,उसी मामले में आज पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि लूट का आरोपी दोहिता जावेद अली खींची निकला।थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि 4 अप्रेल को घटना के बाद आरोपी यहाँ से जयपुर चला गया व नया मोबाइल व नई सीम ले ली,मुखबिर की सूचना पर आरोपी को डिटेन कर जयपुर से गिरफ्तार किया व बुधवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पिसी रिमांड पर लिया गया है, थानाधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी जावेद अली जुवारी पृवर्ती का है, इसलिए उसने उक्त घटना को अंजाम दिया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट