Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – हैलो ! रोहित गोदारा बोल रहा हूँ, दो करोड़ दो नहीं तो ……..

एक और व्यापारी को रोहित गोदारा के नाम से दो करोड़ की फिरौती को लेकर मिली धमकी

प्रोपर्टी डीलर का काम करता है परिवादी

चूरू, चूरू जिले के सुजानगढ़ के एक और व्यापारी को रोहित गोदारा के नाम से दो करोड़ की फिरौती मांगते हुए धमकी मिली है। शहर के जावेद पुत्र मो. नथू गौरी लीलगर (पलदार) निवासी वार्ड नं. 19. पुराना पावर हाऊस के पास, सुजानगढ़ ने कोतवाली पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। 16 सितम्बर को उसके मोबाईल फोन के व्हाटसएप नम्बर पर 3.50 PM पर H लिखा मैसेज आया। फिर 3.51 PM पर दो बार +351960245756 नम्बर से व्हाटसप कॉल आया तब उसने कॉल नहीं उठाया। फिर 4.09 PM पर उस नम्बर से कॉल आई तो कॉल रिसीव किया। फोन करने वाले ने उसे कहा कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। दो करोड़ रूपये आपको देने होगें, भाईचारे से दो करोड़ देते हो तो ठीक है, नहीं दोगे तो जान से मार देगें। प्रशासन से कहकर तुम तो गार्ड ले लोगे लेकिन तुम्हारी फैमिली को कौन बचायेगा, उनको भी जान से मार देगें। रोहित गोदारा ने जावेद से तीन मिनट बात की। उस दौरान उसे धमकियां दी कि प्रशासन भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा और कहा कि दो करोड़ रूपये तेरे को देने पड़ेगें चाहे दो करोड़ के बदले किसी का मर्डर करवा लो या हमसे हथियार ले लो। मामले को लेकर कोतवाली थाना एसएचओ धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि परिवादी कुछ दिन से जयपुर में था। वहीं पर उसके पास फोन आया। हम सम्बन्धित थाने में उसका परिवाद भिजवा देंगे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट