Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ये कैसे अपने ? ट्रैन में ही छोड़ 3 साल के मासूम का कागज के टुकड़े पर लिख डाला भविष्य

रेलवे स्टेशन पर आज अलसुबह रेस्क्यु किया गया मासूम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] बिहार के एक 3 वर्षीय मासुम को उसके अपनों ने ही लावारिस हालत में ट्रेन में छोड दिया। छोटे से बैग के साथ इस नन्हे से बालक को चूरू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार अलसुबह रेस्क्यु किया गया है। इस मासुम की कहानी का अंदाजा उसकी ही जेब में मिले एक कागज के टुकडे से लगाया जा सकता है। कागज के टुकडे पर उसके अपनों ने ही इस मासुम के भाग्य का फैसला करते हुए लिख दिया कि — जिस सज्जन को यह बच्चा मिले इसको अनाथालय में छोड दें, भगवान आपका भला करेगा। 3 वर्षीय इस बालक का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां से उसे नंद गृह में रखा गया है। चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम बालक के परिजनों की तलाश कर रही है। चाइल्ड हैल्प लाइन के परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह साढे चार बजे आरपीएफ ने सूचना दी कि दिल्ली—बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में एक 3 साल का बालक लावारिस हालत में मिला है। जिस पर टीम सहित मौके पर पहुंचे और बालक का रेस्क्रूु कर चाइल्ड हैल्प लाइन आफिस लाया गया। हालांकि बालक काउंसलिग के लायक नहीं था। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट