Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सैकड़ो लोग एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पहुंचे पुलिस थाने

समाज विशेष के खिलाफ वायरल ऑडियो से जुड़ा है मामला

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में सैन समाज के खिलाफ अमर्यादित शब्दों के प्रयोग का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। प्रकरण को लेकर सैन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए राजलदेसर थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मंच के विक्की सैन ने बताया कि वायरल ऑडियो में समाज के खिलाफ मर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इस तरह की भाषा के प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इसके बाद में सैन समाज के लोगों के द्वारा आथुणा कुआं के पास लाभचंद सोनी का पुतला फुका तथा समाज के लोगों में आक्रोश है। शेखावाटी लाइव के लिए राजलदेसर से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट