Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पत्नी को छोड़ने उदयपुरवाटी आया था पति पीछे से चोरो ने किया घर साफ़, अब पुलिस ने सुपुर्द किए आभूषण और 43 लाख

80 लाख रुपए एवं आभूषणों की हुई थी चोरी

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43 लाख 26 हजार 100 रुपए नकद एवं स्वर्ण आभूषण बरामद किये थे

बरामद नकदी एवं आभूषणों को परिवादी प्रजापत के सुपुर्द किये गए

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] 14 फरवरी को गोपीचंद प्रजापत अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल उदयपुरवाटी गया हुआ था तथा पीछे से उसी रात चोरों ने घर में ताले तोड़ कर 80 लाख रुपए एवं आभूषणों की चोरी कर ली थी। चोरी की वारदात रतनगढ़ शहर में गत दिनों लिंक रोड स्थित वार्ड संख्या पांच में एक बंद मकान में हुई थी जिसमे स्वर्ण आभूषणों एवं लाखों रुपए की हुई चोरी मामले में पुलिस ने पीड़ित को चोरी हुए सामान व नकदी को सुपुर्द किया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43 लाख 26 हजार 100 रुपए नकद एवं स्वर्ण आभूषण बरामद किये थे। बरामद नकदी एवं आभूषणों को परिवादी प्रजापत को सुपुर्द कर किया गया है।