Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 50 लाख दो नहीं तो होगा सीकर वाला अंजाम, 25 वर्षीय युवक गिरफ्तार

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी प्रोपर्टी डीलर को धमकी, 50 लाख रुपए की फिरोती मांगने का लगाया था आरोप

सीआई सुभाष बिजारणियां की गठित टीम ने की कार्यवाही, अन्य संभावित ठीकानों पर दी जा रही है अब दबिश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा प्रोपर्टी डीलर से 50 लाख रुपए की फिरोती मांगने के प्रकरण में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार गांव लधासर निवासी महिपालसिंह को रोहित गोदारा ने फोन कर 50 लाख रुपए की डिमांड की तथा रुपए नहीं देने की एवज में सीकर वाला अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महिपालसिंह ने पुलिस थाना में रोहित गोदारा सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए रविवार की रात पुलिस ने रतनगढ़ निवासी 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य संभावित ठीकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। एसपी दिगंत आनंद के निर्देश पर गठित टीम में सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में एएसआई गिरधारीलाल, हैड कांस्टेबल हेमराज मूंड, कांस्टेबल दौलतराम, जगदीश, अशोक, साईबर सैल के हैड कांस्टेबल भागीरथ ने उक्त कार्यवाही की है।