Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – रुकने का नाम नहीं ले रही है चोरी की वारदातें, अब हुई लाखों रुपए की चोरी

रतनगढ़ शहर की निजी स्कूल से हुई लाखों रुपए की चोरी, चोर ने एक लेपटोप व दो विदेशी घड़ियां भी चुराई

सूचना पर सीआई संजय पूनियां पहुंचे मौके पर, साईबर क्राइम, एफएसएल आदि टीमें भी पहुंची

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के पूर्वी बाजार स्थित गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल के बीती रात अज्ञात चोर ने ताले तोड़कर चार लाख रुपए की नकदी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। जिस पर स्कूल के निदेशक सुबोध सारस्वत ने पुलिस को सूचना दी। सारस्वत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई राजेंद्रसिंह के सुपुर्द कर दी। सीआई संजय पूनियां ने बताया कि घटना के बाद एफएसएल, एमओबी एवं साईबर क्राइम की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। घटना के अनुसार गुड शैफर्ड स्कूल की ऑफिस के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर आलमारी व गले में रखे सामान की चोरी कर ली तथा वहां से चाबियां लेकर अन्य कमरों का ताला खोलकर लेपटोप व विदेशी घड़ियां चुरा ली। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत है।