Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – ज्वेलर्स मालिक को फिर मिली धमकी, 70 -80 लाख रुपयों की मांग

वीरेंद्र चारण के नाम से धमकी,एडीएम को सौंपा ज्ञापन

चूरू, जिले के सुजानगढ़ की जेडीजे ज्वेलर्स फर्म के मालिक पवन सोनी को एक बार फिर मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया है, धमकी भरा कॉल 13 अगस्त शाम को 7 बजे किया गया है, जिस पर सामने वाले ने अपना नाम वीरेंद्र चारण बोबासर बताते हुए कहा कि रोहित गोदारा ने मुझे फोन किया है आप रुपये देकर निपटारा करें तब पवन सोनी ने रुपयों की डिमांड पूछी तो उसने कहा कि 70 -80 लाख रुपए दे दो।इसी को लेकर आज शिवमठ धाम गाडोदा के महंत महावीर जती के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज के लोगों ने एडीएम मंगलाराम पूनिया को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।गौरतलब है कि इससे पूर्व में रोहित गोदारा ने मोबाइल पर कॉल करके फिरौती की मांग कर चुका है ,साथ ही दिनदहाड़े हमला कर फायरिंग भी शोरुम पर करवा चुका है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट