Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूर होटल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में थाने का घेराव

खंडेला पुलिस थाना क्षेत्र के होटल का है दुष्कर्म का मामला

खंडेला पुलिस थाने कि बाहर सर्व समाज के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के निकटवर्ती सीकर जिले की नगर पालिका खंडेला पुलिस थाने कि बाहर सर्व समाज के ग्रामीणों ने फुले ब्रिगेड के सी पी सैनी के नेतृत्व में पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर 13 साल की नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार 22 फरवरी 2023 को पुलिस थाने के पास दो युवकों द्वारा महज 500 मीटर की दूरी पर होटल में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना में लिप्त अपराधियों को 17 दिन बीत जाने के बाद भी थाना अधिकारी की मिलीभगत से फरार चल रहे हैं। खंडेला पुलिस थानाधिकारी सहित 17 दिन बीतने के बावजूद भी जिले का पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। पुलिस थाने के सामने सर्व समाज का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मुख्य मांग है कि खंडेला थाना अधिकारी एवं अपराधियों को सह देने वाली पुलिस को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

साथ ही पीड़ित परिवार को दी जा रही धमकियों से परिवार डरा सहमा हुआ है। जिसे पुलिस सुरक्षा दी जाए। पुलिस प्रशासन अपराधियों को 2 दिन के भीतर अति शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए सहित अन्य मांगों को लेकर पुलिस थाने के बाहर सर्व समाज के पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में लगभग 4 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद सीकर से आए पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मांगों पर सहमति जताने एवं आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में खंडेला क्षेत्र की अलावा आसपास की विधानसभा क्षेत्रों से भी जनप्रतिनिधि एवं हजारों ग्रामीण शामिल हुए।