Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बंद मकान के टूटे ताले, लाखों का सामान हुआ पार

मकान मालिक परिजनों के साथ गया हुआ था जयपुर

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) राजलदेसर में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। घटना का पता चलने पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार राजलदेसर के वार्ड संख्या 24 में गोगामेड़ी चौक के पास अब्बास अली मणियार का घर है। अब्बास परिवार सहित जयपुर गया हुआ था। पड़ौसियों ने अब्बास को फोन कर सूचना दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं, जिस पर उसके चाचा सिंकदर मणियार मौके पर पहुंचे, तो मकान में बने तीन कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरों में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 20 हजार रुपए नकदी, मोबाइल, कैमरा सहित अन्य सामान नदारद मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।