Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – बाइक और पिकअप पर सवार होकर आए बदमाशो ने की बस कंडक्टर के साथ मारपीट

घटना का वीडियो भी आया सामने

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर के हमीरवास थाना क्षेत्र में एक निजी बस कंडक्टर के साथ पांच युवकों ने मारपीट कर दी। इस दौरान किसी ने घटना का विडियो बना लिया। मारपीट को लेकर पीड़ित कंडक्टर ने हमीरवास थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें कंडक्टर ने मारपीट के साथ-साथ बस की बुकिंग के आठ हजार 500 रुपए ले जाने का आरोप लगाया है।हमीरवास थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि इस सम्बन्ध में दारा सिंह (35) ने मामला दर्ज कराया कि वह गांव रामपुरा से पिलानी के रास्ते चलने वाली बस पर कडंक्टर की नौकरी करता है। 13 जुलाई 2024 को दोपहर डेढ़ बजे के लगभग वह गांव नवां में पहुंचा तो होशियार सिंह नायक निवासी नवां और जगदीश नायक का लडका के साथ आठ अन्य युवक एक पिकअप गाडी और दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। जहां उन्होंने बस के आगे वाहन लगाकर रोक लिया।इसके बाद उसे बस से नीचे उतारकर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर मारपीट की। जिससे उसे गंभीर चोटें लगीं हैं। साथ ही मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से करीब 8 हजार 500 रुपए निकाल लिए जो कि उसके पास बस बुकिंग के थे। इस दौरान बस में बैठी सवारियों ने उसे छुड़ाया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट