Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 14 लाख रूपयो से भरा ATM उखाड़ कर ले गए बदमाश

वारदात के घटना स्थल से महज 300 मी की दूरी पर है बाय पुलिस चौकी, बेखौफ हुए बदमाश

सीकर, [विजेंद्र सिंह दायमा] सीकर जिले के बाय कस्बे में चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम को उखाड़ कर लें गये।एटीएम में करीब 14 लाख रुपए का केस रखा हुआ था। बदमाशों ने एटीएम के सामने गाड़ी लगाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस को जानकारी मिलते ही खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे व सदर थानाधिकारी कैलाशचंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रहे हैं।थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि एसबीआई बैंक के प्रबंधक जोगेन्द्र कुमार ने एटीएम में करीब 14 लाख रुपए की राशि होना बताया है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। गौरतलब है कि बाय कस्बे में चोरी और डकैती की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है।हाल ही पिछले दिनों वृद्ध महिला के घर में घुसकर लूटपाट कर गहने छीन कर ले गए थे उसका भी पुलिस को आज तक कोई सुराग नहीं लगने के कारण खाटूश्यामजी पुलिस बेबस नजर आ रही है। शेखावाटी लाइव के लिए बाय से विजेंद्र सिंह दायमा की रिपोर्ट