Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 25 लाख रूपए के मोबाइल मालिकों को लौटाए, 12 लाख के साइबर फ्रोड में भी त्वरित कार्रवाई

चूरू एसपी जय यादव ने किया प्रेस वार्ता को सम्बोधित

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू साइबर क्राइम की टीम ने ऑप्रेशन एंटी वायरस में कार्रवाई करते हुए 21 दिन में लोगों के गुम व चोरी हुए 110 मोबाइल को ट्रेस कर लिया। जिनको टीम ने बुधवार दोपहर एसपी ऑफिस में मालिको को वापिस लौटाये । इसको लेकर आज दोपहर एसपी जय यादव ने एसपी ऑफिस में प्रेसवार्ता को सम्बोधित भी किए । एसपी यादव ने बताया कि चूरू साइबर टीम की ओर से दस जुलाई से 31 जुलाई तक ऑप्रेशन एंटी वायरस चलाया गया। जिसमें टीम ने 21 दिन में चोरी व गुम हुए 110 मोबाइल को लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर जप्त किया। जिनको बुधवार दोपहर मालिकों को सुर्पुद किये गये। एसपी यादव ने बताया कि भालेरी थाना क्षेत्र में गत दिनों एक व्यक्ति के साथ 12 लाख 19 हजार 266 रूपये का साइबर फ्रोड हुआ था। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर की थी। चूरू साइबर पोर्टल की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर पीड़ित के खाते में फ्रोड की गयी राशि को वापिस ट्रांसफर करवाया गया। उन्होंने बताया कि साइबर टीम की ओर से बरामद किये गये मोबाइल की अनुमानत कीमत करीब 25 लाख रूपए है। एसपी जय यादव ने बताया कि प्रतिबिम्ब वेबसाइट से प्राप्त 162 संदिग्ध मोबाइल नंबरो के प्रयोगकर्ताओं से विस्तृत पूछताछ नोट तैयार किया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन ठगी करने वाले कुछ नबरों को भी ट्रेस किया गया है। जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जायेगी। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट