Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मोटर साइकिल चोर गिरोह पकड़ा, 7 मोटर साइकिल जप्त

बढ़ती चौरियो की वारदातो को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में मिली कामयाबी

दो संदिग्ध व्यक्तियों परमेश्वर पुत्र ताराचंद और अशोक पुत्र रामलाल को किया गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदार शहर में पुलिस थाना टीम द्वारा बढ़ती चौरियो की वारदातो को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर दो चोरों को पकड़ने में कामयाब रही वही 7 बिना नंबरों की मोटर साइकिल भी की जप्त। सरदार शहर पुलिस के खुफिया मुखविरो की सूचना तंत्र से मिली जानकारी से मोटर साइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाब हुई थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि लगातार बढ़ रही चोरियो के ग्राफ को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया और दो संदिग्ध व्यक्तियों परमेश्वर पुत्र ताराचंद जाति लखारा वार्ड नं 17 सरदारशहर और अशोक पुत्र रामलाल जाति जाट सीनियाला जसरासर को बीकानेर रोड नन्दी गौशाला के पास से रात को गिरफ्तार किया और बिना नं की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। वही टीम में शामिल एएसआई हिम्मत सिंह,कृष्ण मीणा, विराटसिंह, नन्द लाल डूडी, सत्यप्रकाश अनिलसैनी और साइबर सेल टीम के कॉन्स्टेबल रमा कांत और धर्मवीर रहे। उक्त मोटर साइकिल सुजानगढ़,नोखा, और बीकानेर से अलग अलग स्थानों से चोरी हुई है।