Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव

पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है

चूरू सदर थाना इलाके में कल रविवार दोपहर कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू सदर थाना इलाके में कल रविवार दोपहर कचरे के ढेर में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को दफना दिया है। पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 11 बजे गाजसर के पास कचरे के ढेर में नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। कचरा बीनने वाले ने पुलिस को नवजात का शव पड़ा होने की सूचना दी। शव मिलने का पता चलने पर लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को राजकीय डीबी हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।पुलिस का कहना है कि नवजात शिशु का जन्म कुछ समय पहले ही हुआ लग रहा है। नवजात की नाल पर नीले रंग की कोड क्लिप लगी हुई है, जिससे लग रहा है कि किसी हॉस्पिटल में नवजात का जन्म हुआ। नाजायज पैदाइश छिपाने के लिए नवजात को कचरे में फेंका गया है।