Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – शिक्षक पर लगा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप

अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जताया विरोध

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] एक निजी विद्यालय की छात्राओं ने अपने ही विद्यालय के शिक्षक पर अश्लील हरकत करने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभिभावकों को शांत किया तथा समस्या सुनकर कारवाई करने का आश्वासन दिया। अभिभावकों ने बताया की पिछले कुछ दिनों से छात्राओं के साथ विद्यालय के एक अध्यापक जिसका नाम दीपक है। जो छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता है तथा साथ बैठकर दारू पीने व होटल में चलने के लिए बाध्य करता है। शिक्षक ने धमकी देकर कहा कि इस बारे में किसी को बताया तो उसे फैल कर दिया जाएगा। अभिभावकों ने संस्था प्रबन्धन से शिकायत की तो कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला। संस्था के प्रधानाचार्य लीलाधर दानोदिया ने बताया कि इस घटना के बारे जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलते ही शिक्षक को हटा दिया गया है। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षक के खिलाफ कारवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सूचना पर विद्यालय पहुंचे एएसआई हिम्मत सिंह ने इस बारे में विद्यालय प्रशासन एवं छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर शिक्षक के खिलाफ कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने विरोध जताकर आंदोलन की चेतावनी दी।