Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के नाम से रंगदारी मांगने को लेकर मिल रही खबर

व्यापारी से की रूपयों की डिमांड, नहीं देने पर दी व्यापार और परिवार को नष्ट करने की धमकी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] एक बार फिर गैंगस्टर वीरेंद्र चारण ने सुजानगढ़ के एक व्यापारी को धमकी देकर रंगदारी मांगी है। लोहे, सीमेंट के कारोबारी प्रभात पींचा ने कोतवाली थाने में घटना के बाद एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़ित प्रभात पींचा ने बताया की 29 जून को उसके फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उसने खुद को वीरेंद्र चारण बताया और गालियां देते हुए व्यापार चलाने के लिए रुपए मांगे, रूपये नही देने पर परिवार और व्यापार नष्ट करने की धमकी दी। पीड़ित ने घबराकर काल कट कर दिया, लेकिन उसके बाद भी एक वाइस रिकॉर्डिंग आई जिसमें आरोपी गालियां निकालकर व्यापारी को धमका रहा है। इस पूरी घटना के बाद व्यापारी दहशत में है। गौरतलब की राजू ठेठ हत्याकांड और जेडीजे ज्वेलर्स पर फायरिंग, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में वीरेंद्र चारण का नाम सामने आया था। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट