Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – युवक के अपहरण को लेकर मिल रही है खबर

पुरानी रंजिश को लेकर युवक का उसके घर से ही किया अपहरण, गांव की रोही में स्थित एक कुंड के पास ले गए आरोपी युवक को

जबरन आरोपियों ने युवक को शराब पिलाने का भी किया प्रयास,मारपीट के बाद युवक को मरा हुआ समझ कर छोड़ गए आरोपी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] युवक के अपहरण करने को लेकर खबर मिल रही है जिसका कल देर शाम पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रुखासर में 26 जनवरी की रात एक युवक के घर पर गांव के 9 लोग आए तथा जबरन उसका अपहरण कर ले गए। आरोपियों ने उसे जबरन शराब पिलाने का प्रयास करते हुए मारपीट की तथा मरा हुआ समझकर उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने रुखासर निवासी 25 वर्षीय राकेश मेघवाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि युवक द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 26 जनवरी की देर रात उसके घर पर गांव का ही उमेश जाट आया तथा किसी काम के लिए उसके साथ चलने के लिए कहने लगा। लेकिन जब राकेश ने मना किया तो, गांव के राजेश, ताराचंद, राकेश जाट, बीरबलराम, अक्षय, दिनेश, श्रवणकुमार, बिड़दीचंद जाट ने आकर उसे घेर लिया तथा राकेश व राजेश ने उसका मुहं बंद कर उसे सभी के सहयोग से जान से मारने की नीयत से गाड़ी में डालकर अपहरण कर गांव की रोही में स्थित एक कुंड पर ले गए। जहां पर राकेश व राजेश ने जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया। इस दौरान बोतल खाली होने पर आरोपियों ने उसमें पेशाब कर उसे भी पिलाने का प्रयास किया तथा उसके साथ डंडे व रस्सी से मारपीट करते हुए जाती सूचक गालियां निकाली। अक्षय ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। युवक को तलाश करते हुए भाई अमराराम व जयप्रकाश आए, तो आरोपी उसे मरा हुआ समझकर उसे गांव के भैरुं जी मंदिर के पास छोड़ गए। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा के सुपुर्द की है।