Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – विधायक शर्मा के पिता के समाधि स्थल पर तोड़फोड़ को लेकर मिल रही है खबर

पूर्व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़

चूरू, जिले से आज बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे सरदारशहर में तारानगर रोड पर स्थित दिग्गज नेता रहे एवं पूर्व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा वर्तमान विधायक अनिल कुमार शर्मा के पिता है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता पहुंचकर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पद चिह्नों को कवर किया गया है। समाधि स्थल के अंदर रखे हुए गमले और समाधि स्थल के दीवार में लगे शीशों को भी तोड़ा गया है। एसआई मंगूराम ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच करने में जुट गई है जिन भी असामाजिक तत्वों के द्वारा समाधि स्थल पर तोड़फोड़ की गई है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट