Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – एक बार फिर से रिश्तो को शर्मसार करने को लेकर मिल रही है खबर

रिश्ते में भाई ने बहिन के साथ किया दुष्कर्म

अश्लील विडियो बनाकर भाई ने दी धमकी

परिजनों को जान से मारने की भी धमकी

पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर किया मामला दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रिश्तो को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। रिश्ते में एक भाई ने अपनी बहिन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते हुए उसका अश्लील विडियो बना लिया तथा विडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। घटना को लेकर किसी को बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में रतनगढ़ तहसील के एक गांव की 19 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय युवती अपनी 40 वर्षीय मां के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसके बड़े पापा का बेटा, जो उसका पड़ौसी भी है, उस पर खोटी नियत रखता था। 12 दिसंबर 2021 की रात वह घर की छत पर बने कमरे में सो रही थी। इस दौरान उसका भाई वहां पर आया तथा मुंह को बंद कर उसके कपड़े उतार दिए और खोटा काम किया। घटना का भाई ने अश्लील विडियो भी बना लिया तथा किसी को बताने पर विडियो को वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने कई बार युवती के साथ गलत काम किया तथा बताने पर विडियो वायरल करने व परिजनों को मारने की धमकी दी। 22 मई 2023 को युवती दवा लेने के लिए रतनगढ़ आई थी। इस दौरान भाई ने उसे बार-बार फोन कर परेशान किया, जिससे दुखी होकर वह बिना दवा लिए ही घर आ गई और उदास रहने लगी। जब मां ने उससे उदासी का कारण पूछा, तो वह बिखर गई तथा उसने मां को पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीआई सुभाष बिजारणियां कर रहे हैं।