Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – अवैध देशी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

ऑपरेशन व्रज के अन्तर्गत सरदार शहर पुलिस ने की कार्रवाई

अवैध देशी पिस्टल संभावित 7 पॉइंट, 65 एमएम 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज

सरदार शहर (जगदीश लाटा) स्थानीय पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्टल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंद आनंद के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन व्रज के तहत थानाधिकारी सतपाल विश्नोई पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने अवैध हथियार रखने के आरोप में मोहित उर्फ मोनू सोनी पुत्र रामलाल सोनी निवासी वार्ड नंबर 20 बस स्टैंड के पीछे के कब्जे से एकअवैध देशी पिस्टल संभावित 7 पॉइंट, 65 एमएम 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज कर आरोपी मोहित उर्फ मोनू सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका सुरेंद्र कुमार, नंदलाल, सत्य प्रकाश , ताराचंद, महेंद्र कुमार की रही है।