Video News – साइड को लेकर पिकअप और ट्रैक्टर सवार लोग आपस में भिड़े

मामला पंहुचा पुलिस थाने में, घटना का वायरल वीडियो आया सामने

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] उपखंड क्षेत्र के गांव भादासर से मोमासर के रास्ते पर साइड को लेकर पिकअप और ट्रैक्टर सवार लोगों झगड़ा हो गया। घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है। घटना को लेकर पिकअप ड्राइवर श्यामलाल नायक और रमेश नायक ने सरदारशहर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में गांव के ही सुभाष पोटलिया और कालूराम सारण के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, सहित पिकअप में तोड़-फोड़ का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करवाते हुए जांच शुरू कर दी है।रमेश नायक ने बताया कि ट्रैक्टर पर सवार दोनो युवक शराब के नशे में थे। वह हमारे से आगे ट्रैक्टर पर चल रहे थे। हमने पीछे से साइड देने के लिए कहा तो गाली गलौज करने लग गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है।