Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News- युवक के पास से पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद

वारदात करने की फिराक में था युवक

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने गश्त के दौरान तोगावास बुचावास रोड बाइक सवार युवक के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। भालेरी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिया। भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया- तोगावास बुचावास रोड पर गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक बुचावास बस स्टैण्ड पर बाइक लेकर घूम रहा है। वह किसी वारदात करने की फिराक में है। बाइक सवार युवक खेल मैदान में बाइक लेकर खड़ा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ा कर भागने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने युवक को काबू कर पकड़ा और भागने का कारण पूछा। वह कुछ भी नहीं बता सका। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास 32 बोर देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।पुलिस ने राजासर बीकान सरदारशहर निवासी राजूराम सुथार (28) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस युवक से हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया- पुलिस जानना चाहती है कि उक्त हथियार युवक किस काम के लिए लेकर आया था। वहीं, यह हथियार कहां से लेकर आया है। पुलिस युवक से लगातार पूछताछ कर रही है। मामले की जांच भालेरी थाना के एएसआई भंवरलाल कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट