Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय, पकडी भारी मात्रा में शराब

साढ़े चार लाख रुपए की 1455 लीटर शराब जब्त

विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब की जब्त

पुलिस को देखकर आरोपी हुआ मौके से फरार

गश्त के दौरान एएसआई राजेंद्रसिंह ने की कार्रवाई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा चुनावों को लेकर रतनगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपए है। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई राजेंद्रसिंह मय जाप्ता गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मुखबीर से रतनगढ़ के गांव सेहला में अवैध रूप से शराब की बिक्री होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि सेहला से रतनसरा जाने वाले रास्ते पर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर उक्त दुकान पर है, जिसमें पूर्व में शराब का ठेका संचालित होता था। तलाशी के दौरान दुकान के तलघर से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी 1455 लीटर, जिसमें बियर 866, अंग्रेजी 138 व देशी शराब 458 लीटर जब्त की है, जो करीब 172 कार्टून है, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया, जिनका बाजार मूल्य चार लाख 51 हजार 800 रुपए है। वहीं आरोपी खेतों में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।