Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद, की बड़ी कार्रवाई

लाखों रुपए की राशि बरामद कर की अवैध शराब जब्त

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है। रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपादित करवाने के लिए पुलिस द्वारा प्रतिदिन जुआ-सट्‌टा, अवैध शराब तथा मादक पदार्थों सहित गैर कानूनी क्रियाकलापों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कर रही है। रतनगढ़ पुलिस ने अभियान चलाकर लाखों की रुपए की शराब एवं जुआ सट्‌टा के दौरान नकदी जब्त की है। एडिशनल एसपी जयसिंह तंवर ने बताया कि रतनगढ़ थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कर मेगा हाईवे पर चूरू बाईपास पर बिरमाराम के कब्जे से 98 हजार 350 रुपए की अवैध राशि जब्त की है। वहीं गांव बीरमसर से 50 पव्वे देशी शराब के जब्त कर आरोपी गांव के ही 30 वर्षीय भरत ब्राह्मण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब व एक हजार 550 रुपए शराब की बिक्री के जब्त किए है। इसके अलावा जुआ सट्‌टे की कार्रवाई के दौरान एक हजार 30 रुपए नकदी जब्त की गई। पुलिस टीम में एएसआई छगनलाल, हैड कांस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल मुकेश, जगदीश, रूपाराम, डीएसटी टीम के विक्रम, धन्नाराम शामिल थे।