Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन व उसके साथियों को गिरफ्तार

शादी के दूसरे दिन ही आभूषण व नकदी लेकर हुई थी दुल्हन फरार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में युवक के साथ शादी कर एक लुटेरी दुल्हन ने हजारों की नकदी व सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। घटना का पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार रतनगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बड़े भाई की बेटी के ससुराल में सरदारशहर निवासी सतु खाती के साथ उसके बेटे की जान-पहचान हुई। सतु अपने एक परिचित जोरासिंह को लेकर उसके घर आया तथा उसके पिता से रिश्ते में एक लड़की होने की बात कहते हुए कहा कि उसकी शादी करवानी है जिस पर युवक के पिता ने लड़की अच्छी होने पर शादी करवाने की हां कर दी। मामला दो लाख रुपए में तय हुआ। इसके बाद ये लोग लड़के को श्रीगंगानगर व उसके बाद हनुमानगढ़ लेकर गए, जहां पर सुमन को दिखाया। इस दौरान मासी संदीप तथा भाई प्रिंस को भी उनसे मिलाया। हनुमानगढ़ में एक वकील के यहां पर कागजात तैयार करवाकर दो दिन बाद सुमन को युवक के घर ले आए, जहां पर रात को सभी खाना खाकर सो गए। सुबह उठकर देखा, तो सुमन वहां से गायब मिली। आलमारी को चैक किया, जहां उसमें रखे 65 हजार रुपए नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषण नदारद मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी 30 वर्षीय राजविंद्र कौर उर्फ सुमन उर्फ पूजा, हरियाणा के डबवाली निवासी 37 वर्षीय किरणजीत कौर उर्फ संदीप तथा 23 वर्षीय भटिंडा निवासी टिंकूसिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया है। वहीं सतु खाती व जोरासिंह को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट