Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पुलिस ने आठ लाख रुपए मूल्य की नशे की खेप पकड़ी

70 किलो डोडापोस्त के साथ नशीली टेबलेट की जब्त, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामले को किया दर्ज

नशे की खेप के विरुद्ध रतनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लग्जरी कार में सवार होकर जा रहे थे तीन जने हनुमानगढ़

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ पुलिस ने नशे की खेप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 70 किलो डोडापोस्त व 9 हजार 900 नशीली टेबलेट को जब्त किया है। जब्त सामान का बाजार मूल्य आठ लाख रुपए बताया गया है। पुलिस ने डोडापोस्त एवं टेबलेट को जब्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मेगा हाइवे पर स्थित 220 केवी जीएसएस के पास एक कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में हनुमानगढ़ निवासी 35 वर्षीय मुकेश राजपूत, लालगढ़ जाटान निवासी 28 वर्षीय विनोद नाई एवं संगरिया निवासी 33 वर्षीय वीरेंद्र जाट सवार था। वहीं कार में रखे तीन कट्टों में 70 किलो डोडापोस्त व 9 हजार 900 नशे की टेबलेट भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी हनुमानगढ़ में उक्त नशे की खेप को ले जाना स्वीकार किया है। जब्त सामान का बाजार मूल्य आठ लाख रुपए बताया गया है। पुलिस ने डोडापोस्त, नशे की टेबलेट एवं कार को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।