Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – पुलिस को दबिश के दौरान पांच युवक व पांच युवतियां मिले

चूरू चुंगी नाका स्थित कैफे पर पुलिस ने दी दबिश, दबिश के दौरान कैफे के चार कमरों में मिले कपल्स

फास्टफूड बिक्री करने की कहीं कैफे संचालक ने बात लेकिन तलाशी के दौरान नहीं मिला पुलिस को फास्टफूड

कैफे संचालक को पुलिस ने किया 151 में गिरफ्तार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू रोड स्थित चुंगीनाका पर बने एक कैफे में पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान पांच युवक व पांच युवतियां मिली। पूछताछ के बाद पुलिस ने कपल्स को छोड़ दिया तथा कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई भगवानसिंह गश्त के दौरान चुंगीनाका स्थित एक कैफे पर पहुंचे, जहां पर तलाशी के दौरान कैफे में बने चार कमरों में कपल्स मिले। आपत्तिजनक स्थिति में नहीं मिलने के कारण पुलिस ने पूछताछ के बाद पांचों कपल्स को छोड़ दिया। वहीं कैफे के काउंटर पर बैठे देपालसर निवासी 28 वर्षीय हरिओम नायक तथा 19 वर्षीय सुरेशकुमार नायक से पूछताछ की, तो उन्होंने कैफे में फास्टफूड बनाने की बात कही, लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस को इस तरह का कोई भी सामान उपलब्ध नहीं हुआ तथा रजिस्टर का भी सही तरीके से संधारण नहीं किया हुआ था, जिस पर पुलिस ने दोनों को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया।